देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का कहर जारी है। उत्तराखंड में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 3 दिनों में राज्य में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है ,
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार 19 जुलाई और 20 जुलाई को राज्य के कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने आपदा प्रबंधन तंत्र और एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं।
मौसम विभाग के निदेशक वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह ने बताया है, कि देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चंपावत, उधम सिंह नगर, नैनीताल और हरिद्वार में भारी बारिश होने की संभावना जताई है ।
लिहाजा नदीयो, नालों के किनारे बसे लोगों के साथ ही भूस्खलन संभावित इलाके में रह रहे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है ।