Uttarakhand News 17 June 2024: Madhya Pradesh के Mandla के SP ने बताया कि ये कार्रवाई एक गुप्त सूचना मिलने के बाद की गई. सूचना थी कि भैनवाही क्षेत्र में मारने के लिए बड़ी संख्या में गायों को बंदी बनाकर रखा गया है. जब वहां पहुंचे तो गोमांस भी मिला.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का आदिवासी बहुल मंडला इलाका. यहां अवैध गोमांस बेचने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई हुई (MP action against the illegal beef trade) है. कार्रवाई में 11 लोगों के मकानों को गिरा दिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये कार्रवाई गुप्त सूचना मिलने के बाद की गई. बताया गया था कि नैनपुर के भैनवाही क्षेत्र में बड़ी संख्या में गायों को मारने के लिए बंदी बनाकर रखा गया है.

मंडला के SP रजत सकलेचा ने PTI-भाषा को बताया कि वहां एक टीम भेजी गई. टीम को आरोपियों के मकान के पीछे वाले हिस्से (Backyards) में 150 गायें बंधीं हुई मिलीं. सभी 11 आरोपियों के घरों के फ्रिज से गाय का मांस बरामद हुआ. साथ ही, जानवरों की चर्बी, खाल और हड्डियां भी मिली हैं, जिन्हें एक कमरे में रखा गया था. SP रजत ने बताया,

“स्थानीय सरकारी पशु चिकित्सक ने जब्त किए गए मांस के गोमांस होने की पुष्टि की है. सेकेंडरी DNA जांच के लिए नमूने हैदराबाद भी भेजे गए हैं. 11 आरोपियों के घर इसलिए ध्वस्त कर दिए गए, क्योंकि वो सरकारी ज़मीन पर बने थे. गायों और गोमांस की बरामदगी के बाद 14 जून की रात को FIR दर्ज कर ली गई. एक आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है. बाक़ी 10 आरोपियों की तलाश जारी है.”