Uttarakhand News, 10 April 2023: दिल्ली के बदरपुर इलाके के एक मोलरबंद एक्टेंशन से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसमें एक सनकी आशिक की हरकतों से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
दरअसल रविवार दिन में पुलिस को पीसीआर कॉल मिली कि ‘खजूर वाला रोड के अपोजिट साइड में एक लड़की जो 18 साल से ज्यादा की होगी उसे किसी ने चाकू मार दिया है।’ फोन करने वाला लड़की को इलाज के लिए मोलरबंद मेन रोड पर स्थित एक अस्पताल ले गया है। यह जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां उन्हें पता चला कि घायल लड़की को पहले ही अस्पताल भर्ती कराया जा चुका है। इसके बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया और एम्स ट्रामा सेंटर पहुंचे जहां लड़की भर्ती थी।
नाबालिग है पीड़िता:
पुलिस जब अस्पताल पहुंची तो पता चला कि पीड़िता नाबालिग है जो बदरपुर की निवासी है। पीड़िता ने बताया कि उसे उसके किसी परिचित ने बदरपुर में रविवार दोपहर 1 बजे मिलने बुलाया था और फिर उसने लड़की के गर्दन और सिर पर चाकू से कई वार किए और लहूलुहान हालत में छोड़कर चला गया।
आरोपी प्रिंस ने इसलिए किए लड़की पर कई वार:
स्थानीय तौर पर जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि आरोपी का नाम प्रिंस है और वह लड़की का जानने वाला है। उसने लड़की की हत्या करने के नीयत से उस पर वार किया था। दरअसल लड़की ने प्रिंस से दोस्ती तोड़ दी थी और शादी से इनकार कर दिया था।
पुलिस ने आरोपी पर आईपीसी की धारा 307/ 506/ 452 के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है।