Uttarakhand News, 21 June 2023: देहरादून: थाना प्रेमनगर क्षेत्र अंर्तगत दहशरा ग्राउंड के पास एक महिला ने आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. बहरहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है और जांच में जुट गई है.
मौके से मिले सुसाइड नोट में लिखा था कि ”मेरी वजह से सब परेशान हैं, हसबैंड बहुत अच्छे हैं…मैं किसी से प्यार करने के काबिल नहीं हूं. ‘नैंसी बहुत सपोर्ट करती है. मेरी वजह से जसमत बीमार हो गया. मुझे सब माफ कर दो”. पुलिस ने सुसाइड नोट को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भिजवा दिया है और आत्महत्या के कारणों की भी जांच की जा रही है.
बता दें कि 38 वर्षीय गुरमीत अपने पति मंजीत के साथ दशहरा ग्राउंड के पास विंग नंबर एक में रहती थी. पति कपड़ों का काम करता है. मंगलवार की सुबह मंजीत घर से काम के लिए निकला था. वहीं, कुछ देर बाद गुरमीत की देवरानी घर पहुंची, तो गुरमीत को संदिग्ध अवस्था में देखा. जिसके बाद देवरानी ने मंजीत को फोन कर इस संबंध में सूचना दी. घटना की सूचना मिलने पर मंजीत घर पहुंचा और गुरमीत को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
थाना प्रेमनगर प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है.उन्होंने बताया कि सुसाइड नोट को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है और घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है.