Uttaranchal News, 4 नवंबर 2022: टिहरी: घर से घास लेने जा रही महिला पर ततैया ने हमला कर दिया, जिससे महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि परिजनों ने आनन-फानन में महिला को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसने दम तोड़ दिया. वहीं घटना के बाद परिवार में मातम परसा हुआ है.
गौर हो कि नरेंद्रनगर विधानसभा (Narendranagar Assembly) क्षेत्र के काटलनौडू गांव की रहने वाली एक महिला पर ततैया ने हमला कर दिया. आनन-फानन में परिजन महिला को ऋषिकेश हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसने दम तोड़ दिया. वहीं घटना से घर में मातम छाया हुआ है. बताया जा रहा है कि महिला घर से जंगल घास लेने जा रही थी तभी ततैया के झुंड ने उस पर हमला कर दिया, जिससे महिला की हालत बिगड़ गई.
बता दें कि ततैये अक्सर झुंड में हमला करते हैं, जिससे बचना काफी कठिन होता है. जंगल में ततैये पेड़ों पर अपना छत्ता लगाते हैं और कई बार लोग इसके शिकार हो जाते हैं.