उत्तराखंड: मौसम विभाग ने एक बार फिर उत्तराखंड राज्य में येलो अलर्ट जारी करते हुए 23 और 24 जुलाई को उत्तराखंड राज्य के कई जनपदों में भारी वर्षा होने की संभावना जताई है साथ ही संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने व पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं नालो नदियों का जलस्तर में अधिक बढ़ोतरी होने की संभावना जताते हुए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने मौसम बुलेटिन में बताया कि आने वाले 23 जुलाई को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली तथा बागेश्वर जनपद में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है साथ ही 24 जुलाई को देहरादून बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी बरसात होने की संभावना व्यक्त की है। राज्य में 24 के बाद बारिश से कुछ राहत मिलने के आसार है।
मौसम विभाग ने 25 जुलाई को राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ जनपदों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बरसात तथा 26 जुलाई को तेज बौछार के साथ जनपदों में हल्की से मध्यम गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है।