Uttarakhand News 10 अक्टूबर 2022 उत्तराखंड: मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि देहरादून, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए नदियों, नालों के किनारे बसे लोगों के साथ ही भूस्खलन संभावित इलाकों में बसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
देहरादून, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी में 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इन जिलों में जहां कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि देहरादून, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए नदियों, नालों के किनारे बसे लोगों के साथ ही भूस्खलन संभावित इलाकों में बसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
इन सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए आपदा प्रबंधन के लिहाज से बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। देहरादून के कुछ इलाकों में भारी बारिश व तेज बौछारों के साथ कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।