Uttarakhand News 26 feb 2024: हल्द्वानी। दमुवाढूंगा क्षेत्र में शनिवार को सेमल के पेड़ से गिरने पर श्रमिक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी के घर लॉपिंग के दौरान यह घटना हुई।

गफूर बस्ती बनभूलपुरा निवासी अमीर अहमद (37) पुत्र वाहिद शनिवार को दमुवाढूंगा में सेमल के पेड़ की लॉपिंग करने गया था। अमीर अहमद के बड़े भाई अजीज अहमद ने बताया कि पुलिस में तैनात सिपाही ने उन्हें अपने घर के पास सेमल के पेड़ की लापिंग करने के लिए बुलाया था। कहा कि शनिवार शाम लॉपिंग के दौरान अमीर विशालकाय पेड़ से नीचे गिर गया। पुलिसकर्मी ने घायल युवक को नैनीताल रोड स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे एडमिट करने से मना कर दिया। इसके बाद अमीर को सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अमीर घर का अकेला कमाने वाला था। वह अपने पीछे तीन बच्चे और पत्नी को छोड़ गया। काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा का कहना है कि दमुवाढूंगा में पुलिस में तैनात एक पुलिसकर्मी ने वन विभाग से सेमल के पेड़ की लॉपिंग कराने की परमिशन ली थी। कहा कि पेड़ में गिरने से अमीर नामक युवक की मौत हो गई।