Uttarakhand News, 7 दिसंबर 2022: फाइनेंस कर्मी बनकर जगतपुरा में युवक से जबरन 20 हजार रुपये एटीएम से निकलवाकर लूट करने वाले बदमाश बेहद शातिर हैं। वह महिला दोस्तों के साथ जाने वाले युवकों को अपना शिकार बनाते हैं। जब युवक अकेला मिलता है तो उसे महिला के साथ बनाई गई वीडियो दिखाकर पहले ब्लेकमेल का प्रयास करते हैं, सफलता न मिलने पर जबरन लूटपाट करते हैं। इसकी पुष्टि पकड़े गए दोनों बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में की है।

गिरोह का सरगना और एक बदमाश भागने में सफल:
एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि पुलिस ने आवास विकास के सुशांत से 20 हजार लूटने वाले दो बदमाश अंकित यादव और रिंपू को गिरफ्तार किया था। इस दौरान गिरोह का सरगना सुखविंदर सिंह और खजान सिंह भागने में कामयाब रहे। पूछताछ में पकड़े गए दोनों बदमाशों ने बताया कि वे लोग महिला दोस्त के साथ अकेले जाने वाले युवकों को अपना टारगेट बनाते हैं।

जोर जबरदस्ती से लूटते थे रुपये:
इसके लिए वह उनकी वीडियो भी बनाते हैं, साथ ही उनका पीछा भी करते हैं। जब युवक अकेला मिलता है तो वे लोग उसे फाइनेंस कर्मी बनकर रोक लेते हैं और फिर वीडियो दिखाकर ब्लेकमेल कर रुपये ऐंठने का प्रयास करते हैं।इससे भी बात न बनी तो वह जोर जबरदस्ती उनसे रुपये लूटते हैं। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि पूछताछ में अंकित यादव और रिंपू ने बताया कि यह उनका पहला मामला है। जबकि फरार सुखविंदर सिंह और खजान सिंह इस तरह की वारदात पहले भी अंजाम दे चुके हैं।

पुलिस टीम को पांच हजार का इनाम:
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने गिरोह का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। टीम में एएसपी चंद्रशेखर, थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा, आवास विकास चौकी प्रभारी नीमा बोहरा, कांस्टेबल पंकज सजवाण, राकेश खेतवाल और दिनेश चंद्र शामिल हैं।

सरगना पर पांच केस, अन्य का आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस:
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि फरार सरगना सुखविंदर सिंह पर जानलेवा हमला, आर्म्स एक्ट, लूट समेत अन्य अपराध के पांच से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार अंकित यादव, रिंपू तथा फरार चल रहे खजान सिंह का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

गैर समुदाय के युवक पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज:
बाजपुर में युवती को रास्ते में रोक कर छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर नामजद गैर समुदाय के युवक पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। नगरपालिका के अंतर्गत निवासरत एक युवती सोमवार शाम काम करके घर लौट रही थी। आरोप है कि इसी बीच बाइक सवार समुदाय विशेष के युवक ने उसे रास्ते में रोक लिया और मोबाइल नंबर मांगने के साथ ही छेड़छाड़ की गई।

इतना ही नहीं जबरन बाइक पर बैठाकर ले जाने का प्रयास किया गया। युवती के विरोध करने पर उधर से गुजर रहे राहगीरों ने आरोपित को दबोच लिया था।

वहीं पुलिस ने पीड़िता की तहरीर में नामजद वार्ड नंबर-6 सुल्तानपुर पट्टी मंदिर के पास निवासी गुलफाम पुत्र मो. याकूब के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दे दिए गए हैं।