Uttarakhand News, हरिद्वार 14 अक्टूबर 2022: यहां कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने 135 ग्राम चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
प्रभारी कोतवाल खष्टी बिष्ट ने बताया कि मादक पदार्थों की अवैध बिक्री और तस्करी को रोकने के लिए एसओजी प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी टीम संयुक्त अभियान चला रही थी। इसी दौरान टीम ने आरे-मंडलसेरा बायपास के पास स्कूटी से आ रहे युवक हर्ष चौहान (22) पुत्र पप्पू चौहान निवासी बाहदराबाद, हरिद्वार हाल निवासी मंडुवाला, थाना प्रेमनगर, देहरादून की तलाशी ली। युवक के पास से चरस बरामद होने पर उसे कोतवाली लाया गया। जहां आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इधर एसपी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी किराये में स्कूटी लेकर आया था। वह हमेशा ही अलग-अलग स्कूटी में जाकर चरस खरीदता है। मामले की जांच की जा रही है। कहीं स्कूटी वाला ही मास्टर माइंड न हो इसकी विशेष जांच होगी।