बागेश्वर: मादक पदार्थों की अवैध बिक्री और तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत झिरौली पुलिस ने 351 ग्राम चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ 8/20 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष कैलाश सिंह नेगी के नेतृत्व पुलिस सिंदूरी तिराहे के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस ने बागेश्वर से हल्द्वानी की तरफ जा रही बोलेरो गाड़ी को चेक किया। चेकिंग के दौरान वाहन में सवार एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर पुलिस ने युवक से पूछताछ कर तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास से चरस बरामद की गई। चरस मिलने के बाद पुलिस आरोपी नवीन उम्र 33 साल निवासी वार्ड नंबर 3/4 नया अनाज मंडी के पीछे, अनूप नगर, थाना गन्नौर, जिला सोनीपत, हरियाणा को पकड़ कर थाने लाई और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।